॥ आत्मसंतोष ॥

॥ आत्मसंतोष ॥

एक नगर का राजा, जिसे ईश्वर ने सब कुछ दिया, एक समृद्ध राज्य, सुशील और गुणवती पत्नी, संस्कारी सन्तान सब कुछ था उसके पास, पर फिर भी दुःखी का दुःखी रहता।
एक बार वो घूमते घूमते एक छोटे से गाँव में पहुँचा, जहाँ एक कुम्हार भगवान भोले बाबा के मन्दिर के बाहर मटकियां बेच रहा था और कुछ मटकीयों में पानी भर रखा था। वह कुम्हार वहीं पर लेटे-लेटे हरिभजन गा रहा था।

राजा वहाँ आया और भगवान भोले बाबा के दर्शन करके कुम्हार के पास जाकर बैठा तो कुम्हार उठकर बैठ गया। उसने बड़े आदर से राजा को पानी पिलाया। राजा कुम्हार से कुछ प्रभावित हुआ। राजा ने सोचा कि ये इतनी सी मटकियों को बेच कर क्या कमाता होगा?

अतः राजा ने पूछा, “क्यों भाई प्रजापति जी, मेरे साथ नगर चलोगे।”

प्रजापति ने कहा, “नगर चलकर क्या करूँगा राजा जी?”

राजा – वहाँ चलना और वहाँ खूब मटकियां बनाना।

प्रजापति – फिर उन मटकियों का क्या करूँगा?

राजा – अरे क्या करेगा? उन्हें बेचना खूब पैसा आयेगा तुम्हारे पास।

प्रजापति – फिर क्या करूँगा उस पैसे का?

राजा – अरे !! पैसे का क्या करेगा? अरे, पैसा ही सब कुछ है।

प्रजापति – अच्छा राजन, अब आप मुझे ये बताईये कि उस पैसे से क्या करूँगा?

राजा – अरे फिर आराम से भगवान का भजन करना और फिर तुम आनन्द में रहना।

प्रजापति – क्षमा करना हे राजन !! पर आप मुझे ये बताईये कि अभी मैं क्या कर रहा हूँ और हाँ पूरी ईमानदारी से बताना।

राजा ने काफी सोच विचार किया और मानो इस सवाल ने राजा को झकझोर दिया।

राजा – हाँ प्रजापति जी आप इस समय आराम से भगवान का भजन कर रहे हो और जहाँ तक मुझे दिख रहा है आप पुरे आनन्द में भी हो।

प्रजापति – हाँ राजन !! यही तो मैं आपसे कह रहा हूँ कि आनन्द पैसे से प्राप्त नहीं किया जा सकता है।

राजा – हे प्रजापति जी !! कृपया आप मुझे ये बताने कि कृपा करें कि आनन्द की प्राप्ति कैसे होगी?

प्रजापति – बिल्कुल सावधान होकर सुनना और उस पर बहुत गहरा मंथन भी करना राजन !! हाथों को उल्टा कर लीजिये।

राजा – वो कैसे?

प्रजापति – हे राजन !! माँगो मत, देना सीखो और यदि आपने देना सीख लिया तो समझ लेना आपने आनन्द की राह पर कदम रख लिया है। स्वार्थ को त्यागो परमार्थ को चुनो। हे राजन !! अधिकांशतः लोगों के दुःखों का सबसे बड़ा कारण यही है कि जो कुछ भी उनके पास है वो उसमें सुखी नहीं हैं और बस जो नहीं है उसे पाने के चक्कर में दुःखी हैं। अरे भाई, जो है उसमें खुश रहना सीख लो, दुःख अपने आप चले जायेंगे और जो नहीं है क्यों उसके चक्कर में दुःखी रहते हो?

आत्मसंतोष से बड़ा कोई सुख नहीं और जिसके पास सन्तोष रूपी धन है वही सबसे बड़ा सुखी है और वही आनन्द में है और सही मायने में वही राजा है।

सत्यमेव व्रतं यस्य दया दीनेषु सर्वदा।
कामक्रोधौ वशे यस्य स साधुः – कथ्यते बुधैः।।

Sign Up to receive the latest updates and news

BHARAT DIARY,H.N. 149,Street: Ring RoadKilokari ,Opposite Maharani BaghNew Delhi,India . Pin Code 110014
Follow our social media
© 2007-2024 YAGPU COMMUNICATION PVT.LTD All rights reserved.