Home Blog Vaidik Gurukul भक्त के बस में भागवान !
भक्त के बस में भागवान !

भक्त के बस में भागवान !

नारायण किसके दास होते हैं?

वृन्दावन में एक भक्त को बिहारी जी के दर्शन नहीं हुए। लोग कहते कि अरे! बिहारी जी सामने ही तो खड़े हैं। पर वह कहता कि भाई! मुझे तो नहीं दीख रहे! इस तरह तीन दिन बीत गये पर दर्शन नहीं हुए। उस भक्त ने ऐसा विचार किया कि सबको दर्शन होते हैं और मुझे नहीं होते, तो मैं बड़ा पापी हूँ कि ठाकुरजी दर्शन नहीं देते; अत: मुझे यमुनाजी में डूब जाना चाहिये।

ऐसा विचार करके रात्रि के समय वह यमुना जीकी तरफ चला। वहाँ यमुनाजी के पास एक कोढ़ी सोया हुआ था। उसको भगवान‍्ने स्वप्न में कहा कि अभी यहाँ पर जो आदमी आयेगा, उसके तुम पैर पकड़ लेना। उसकी कृपा से तुम्हारा कोढ़ दूर हो जायगा।

वह कोढ़ी उठकर बैठ गया। जैसे ही वह भक्त वहाँ आया, कोढ़ी ने उसके पैर पकड़ लिये और कहा कि मेरा कोढ़ दूर करो। भक्त बोला कि अरे! मैं तो बड़ा पापी हूँ, ठाकुर जी मुझे दर्शन भी नहीं देते! बहुत झंझट किया; परन्तु कोढ़ी ने उसको छोड़ा नहीं। अन्त में कोढ़ी ने कहा कि अच्छा, तुम इतना कह दो कि तुम्हारा कोढ़ दूर हो जाय। वह बोला कि इतनी मुझे में योग्यता ही नहीं।

कोढ़ी ने जब बहुत आग्रह किया तब उसने कह दिया कि तुम्हारा कोढ़ दूर हो जाय। ऐसा कहते ही क्षण मात्र में उसका कोढ़ दूर हो गया। तब उसने स्वप्न की बात भक्त को सुना दी कि भगवान‍्ने ही स्वप्न में मुझे ऐसा करनेके लिये कहा था। यह सुनकर भक्तने सोचा कि आज नहीं मरूँगा और लौटकर पीछे आया तो ठाकुरजी के दर्शन हो गये।

उसने ठाकुरजीसे पूछा कि महाराज! पहले आपने दर्शन क्यों नहीं दिये? ठाकुरजी ने कहा कि तुमने उम्रभर मेरे सामने कोई माँग नहीं रखी, मेरे से कुछ चाहा नहीं; अत: मैं तुम्हें मुँह दिखाने लायक नहीं रहा! अब तुमने कह दिया कि इसका कोढ़ दूर कर दो, तो अब मैं मुँह दिखाने लायक हो गया!

इसका क्या अर्थ हुआ? कि जो, कुछ भी नहीं चाहता, भगवान‍् उसके दास हो जाते हैं।

हनुमान‍्जी ने भगवान‍्का कार्य किया तो भगवान‍् उनके दास, ऋणी हो गये— ‘सुनु सुत तोहि उरिन मैं नाहीं’ । सेवा करनेवाला बड़ा हो जाता है और सेवा करानेवाला छोटा हो जाता है।

परन्तु भगवान‍् और उनके प्यारे भक्तों को छोटे होने में शर्म नहीं आती। वे जान करके छोटे होते हैं। छोटे बनने पर भी वास्तवमें वे छोटे होते ही नहीं और उनमें बड़प्पन का अभिमान होता ही नही |
भज मन 🙏
ओ३म् शान्तिश् शान्तिश् शान्तिः

Sign Up to receive the latest updates and news

© 2007-2024 YAGPU COMMUNICATION PVT.LTD All rights reserved.