आज बहुत हर्ष के साथ घोषणा करते हुए अति आनंद की अनुभूति हो रही हैं कि भारत डायरी ऑनलाइन पोर्टल पर बिभिन्न प्रकार के वैदिक कथा और अनेय प्रकार के यथोचित विचार का भी प्रकाशन किया जायेगा जिससे राष्ट्र निर्माण में हम भी अपने भागीदारी निभा सके I अतः समस्त सनातन ज्ञानी महानुभावो से अनुरोध हैं कि वे भी अपनी रचना या आध्यात्मिक सहयोग देकर भारत डायरी को सहयोग प्रदान करे I हमारी कोशिश होगी जटिल मूल संस्कृत में लिखित वैदिक और उपनिषद का सरल भाषा में पाठको के समक्ष भारत डायरी के माधयम से लाया जायेगा I
और इसके साथ साथ हमारी प्रथमकता होगी हिन्दू त्रिरथ स्थान , ज्योतिलिंग ,शक्तिपीठ ,राम दर्शन और कृष्णा दर्शन के बारे में भी अच्छी जानकारी उपलबध कराया जाय I
डॉ ओ पी सिन्हा
कार्यकारी निदेशक
भारत डायरी
२२-०२-२०२४
१२। ३०