अष्ट्रावक्र गीता
प्रिय पाठकगन I
हमारी टीम की पूरी कोशिश हैं कि हम पाठको के बिच सनातन संस्कृति ब्लॉग के अंतर्गत क्रमसः अलग अलग विषयो पर प्रकाश डाले।
आज इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए हम नए ब्लॉग श्रृंखला के अंतरगत अष्ट्रावक्र गीता को सरलतम तरीके से समझने और समझाने का प्रयाश करेंगे। तथा इस श्रृंखला के अंतरगत कहानियो के माध्यम से अष्ट्रावक्र गीता को समझने का प्यराश करेंग। और अष्ट्रावक्र गीता का व्याहारिक उपयोगिताये पर भी प्रकाश डालेंगे। हमें आपकी सुझावों कि सदा प्रतीझा रहेगी।
डॉ ओ पी सिन्हा
कार्यकारी निदेशक
भारत डायरी